
बीकानेर । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक जताने बीकानेर पहुंची ।
नाल एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
बीजेपी के वरिष्ट नेता और पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, विधायक जेठानंद व्यास,डॉ विश्वनाथ मेघवाल, ओसियां विधायक भेराराम सियोल,पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में राजे का भव्य स्वागत किया गया ।

विधायक और नेताओं से की चर्चा
राजे का विमान प्रातः 11.20 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचा । यहां पहुंचने पर राजे की बीजेपी विधायक और दोनों जिला अध्यक्षों ने अगवानी की । राजे ने एयरपोर्ट के विश्राम कक्ष में देवीसिंह भाटी,डॉ विश्वनाथ मेघवाल, जेठानंद व्यास और भैराराम सियोल, ताराचंद सारस्वत,जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़,श्याम पंचारिया, महावीर रांका से चर्चा की ।
कार्यकर्ताओं से मिली राजे नाल एयरपोर्ट
नेताओं से चर्चा के बाद राजे लगभग 12.15 बजे बीकानेर बीजेपी के समर्थक और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । इस दौरान उनके समर्थन से जबरदस्त नारेबाजी की ।