October 7, 2025

नई दिल्ली,नेशनल डेस्क। बारिश ने पहाड़ों में कहर बरपा दिया है। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई है तो वहीं उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक मॉनसून का प्रकोप जारी है। उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-NCR में कल कैसा रहेगा मौसम?
गर्मी और उमस ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों की हालत खराब कर दी है। पिछले 3-4 दिनों से लोगों को तेज बारिश का इंतजार है, लेकिन बारिश का नामो-निशान नहीं है। इस बीच मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में 6 से 8 अगस्त तक गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने तापमान में भी गिरावट दर्ज करने में संभावना व्यक्त की है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
उत्तर प्रदेश में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज में तो कई लागों के घर पानी में डूब गए हैं। हालांकि, बारिश से लोगों को उमस से राहत जरूर मिल गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 6 अगस्त के बाद से प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है और फिर से गर्मी व उमस बढ़ने लगेगी।

उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी ?
उत्तराखंड में भीषण बारिश का दौर जारी है। इस बीच लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। पिछले दो-तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाओं ने लोगों को डरा दिया है, वहीं मैदानी जिलों में नदियां उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी सहित 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य की राजधानी देहरादून में भी बारिश को लेकर अलर्ट है। हालांकि, कल से इस बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *