
सेवा पखवाड़ा के दौरान रतनगढ़ – सरदारशहर में जीएसटी सुधार एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान विषय पर गोष्ठी
रतनगढ़। राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी मंगलवार को रतनगढ़ और सरदारशहर पहुंचे। रतनगढ़ भाजपा कार्यालय में आयोजित राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा, जीएसटी सुधार एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान विषय पर आयोजित गोष्टी को सम्बोधित किया।
जीएसटी से आमजन और व्यापारियों को राहत
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमी को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इससे आम आदमी और व्यापारियों दोनों को सीधा फायदा होगा।
राहुल गाँधी और कांग्रेस पर किया हमला
डॉ चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता को गुमराह करने का काम किया है।
इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक अभिषेक महर्षि , जिला प्रमुख श्रीमती वन्दना आर्य, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य ओम सारस्वत, र्व जिला उपाध्यक्ष स्वरूप सिंह सेहला, श्री सन्तोष तालनिया, जिला उपाध्यक्ष भागीरथ सिंह राठौड़, जिला मंत्री श्रीमती भारती मुदगल, जिला प्रवक्ता ओम महर्षि, पवन बोथरा, रतनगढ़ विधानसभा संयोजक अर्जुन सिंह फ्रांसा, श्री बजरंग गुर्जर, श्री शिवभगवान कम्मा, छापर चैयरमेन श्रवण सैनी, दीनदयाल पारीक, शहर मण्डल अध्यक्ष महेश सैनी, जितेन्द्र शर्मा, हिम्मत सिंह, पूशहर मंडल महामंत्री दीपक मुरारका, भाजपा नेता गोपालकृष्ण शर्मा, गोपाल मारू, बाबूलाल प्रजापत सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

“महर्षि सदन” पर हुआ स्वागत
रतनगढ़ पहुंचने पर वित् आयोग के अध्यक्ष डॉ चतुर्वेदी का पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के नेतृत्व में उनके निवास स्थान “महर्षि सदन” पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमति वंदना आर्य , भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओम सारस्वत सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गांधी विद्या मंदिर में “प्रार्थना सभा” में शिरकत की
डॉ चतुर्वेदी ने सरदार शहर में गांधी विद्या मंदिर द्वारा प्रत्येक मंगलवार को होने वाली “प्रार्थना सभा” में शिरकत की और गांधी विद्या मंदिर समिति द्वारा जनसेवार्थ बनवाए जा रहे “चिकित्सालय” का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस चिकित्सालय के बनने से स्थानीय निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी तथा चूरू सहित आस पास के क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमति वंदना आर्य, संस्थान के अध्यक्ष हिमांशु दुगड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।