October 7, 2025
file photo

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,सांगानेर महानगर में विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन कार्यक्रम 5 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे राम विला मैरिज गार्डन बालाजी मंदिर के पास सांगानेर में होगा। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन किया जायेगा।

स्वयंसेवकों ने किया नगरवासियों को आमंत्रित
विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन कार्यक्रम में स्वयंसेवक और उनके परिजन सहित आम नागरिक भी शिरकत कर सकते है। महानगर के दायित्वान स्वयंसेवकों ने क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों को आमंत्रित भी किया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने विजयादशमी के दिन, 27 सितम्बर 1925 को नागपुर में की थी। यह संगठन भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के विचारों पर आधारित है । शताब्दी वर्ष के मौके पर देशभर में संघ और उसके सहयोगी संगठनों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

शस्त्र पूजन का महत्व:
सेवा और शक्ति का संदेश विजयादशमी पर शस्त्र पूजन संघ की परंपरा का अभिन्न अंग है, जो केवल हथियारों की पूजा नहीं, बल्कि मानसिक और नैतिक बल को मजबूत करने का प्रतीक है। यह अनुष्ठान मां दुर्गा की भक्ति से प्रेरित है, जो महिषासुर वध की तरह अधर्म पर धर्म की विजय सिखाता है। “शताब्दी वर्ष में यह उत्सव लाखों स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *