
बीकानेर में हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आज उनका होगा अंतिम संस्कार
जयपुर /बीकानेर, 4 अक्टूबर। राजस्थान की राजनीति का एक बड़ा सितारा और किसानों का बुलंद नेता अब हमारे बीच नहीं रहा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व सांसद और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का 62 वर्ष की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया। बीकानेर में उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। बीकानेर में हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आज उनका होगा अंतिम संस्कार
किसान पुत्र से राजनीति तक
रामेश्वर डूडी का जन्म बीकानेर जिले के एक साधारण किसान परिवार में हुआ। उनके पिता जेठाराम डूडी नोखा में कांग्रेस के स्तम्भ रहे । ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े डूडी ने किसानों की समस्याओं को नजदीक से देखा और राजनीति में आकर हमेशा उनकी आवाज बने।
राजनीतिक सफर
छात्र राजनीति से शुरुआत कर डूडी ने पंचायत समिति व जिला परिषद तक सक्रिय भूमिका निभाई।
1999 में बीकानेर से सांसद बने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई।
2013 से 2018 तक राजस्थान विधान सभा नेता प्रतिपक्ष के रूप में सरकार को किसानों, युवाओं और मजदूरों के मुद्दों पर लगातार घेरा।
किसान राजनीति का बड़ा चेहरा
रामेश्वर डूडी को हमेशा किसानों का सच्चा हितैषी माना गया। कर्ज माफी, बिजली दरें, सिंचाई, और भूमि सुधार जैसे मुद्दों को उन्होंने सदन से सड़क तक मजबूती से उठाया। उनकी छवि एक साफ-सुथरे, जमीन से जुड़े और ईमानदार नेता की रही।
अंतिम संस्कार आज बीकानेर में
उनका अंतिम संस्कार आज बीकानेर में दोपहर 1 बजे किया जायेगा। अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उनके निवास पर उमड़ पड़े। प्रदेश कांग्रेस ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा है कि उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।