
कलेक्टर उदयपुर को आदेश निरस्त करने के दिए निर्देश
जयपुर। भेड़ों पर नजर रखने में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर राज्यभर में शिक्षक संगठनों ने विरोध को देख शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी शिक्षक संगठनों के पक्ष में आ गए। दिलावर ने उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से शिक्षकों की ड्यूटी भेड़ निष्क्रमण कार्य से हटाने और आदेश निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।
दिलावर ने जिला कलक्टर उदयपुर को निर्देश दिए हैं कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी ग़ैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाई जाए, ताकि स्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित नहीं हो।
आदेश पर विवाद
हाल ही उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से शिक्षकों की ड्यूटी भेड़ निष्क्रमण कार्य में लगा दी थी। आदेश वायरल होने के बाद संगठन विरोध में उतर आए। शिक्षक संगठनों ने शिक्षा मंत्री से आदेश निरस्त करवाने की मांग की थी। शिक्षकों का तर्क था कि जुलाई माह शुरू हो गया है।
स्कूलों में शिक्षक पहले से गैर शैक्षणिक कार्य के भार से दबे हैं। इसी बीच जिला प्रशासन उदयपुर की ओर से भी अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में ड्यूटी लगाई जा रही है। जिस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जिला कलक्टर उदयपुर को उक्त आदेश निरस्त करने के निर्देश दिए है।