
जयपुर। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ.अरुण चतुर्वेदी सोमवार को डीग दौरे पर रहे। इस दौरान उनका जयपुर से डीग जाते समय रास्ते कई जगह स्वागत किया गया।
डीग के परमदरा गांव में गांववासियों द्वारा डॉ.अरुण चतुर्वेदी स्वागत किया।
इसके अलावा नरायणा कटता में गांववासियों द्वारा अलग अलग स्थानों पर स्वागत -अभिन्दन किया।
चतुर्वेदी ने जताया आभार
वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ.अरुण चतुर्वेदी डीग के विभिन्न स्थानों पर किये गए स्वागत सत्कार के लिए आभार जताया और कहा अपनायत,आत्मीयता और पारंपरिक संस्कृति से ओतप्रोत प्रेम भाव से स्वागत सत्कार किया।
उन्होंने कहा -स्नेह संस्कृति और मान मनुहार से रची बसी यही आत्मीयता तो हमारी असली पहचान है।
