
अलवर। राज्य वित् आयोग के अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी रविवार को अलवर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। अलवर बीजेपी जिला कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम को बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
इस दौरान अलवर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता , राजगढ़ विधानसभा प्रत्याशी बन्नाराम मीणा , जिला महामंत्री नरेश गोयल , उपाध्यक्ष हरीश यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ब्राह्मण महासभा का शपथ ग्रहण समारोह

अलवर में रविवार को डॉ. चतुर्वेदी ने राजस्थान ब्राह्मण महासभा,अलवर जिला कार्यकारिणी एवं समस्त ब्लॉक इकाई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने समाज सेवा में अग्रणी राजस्थान ब्राह्मण महासभा के समस्त पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम जैमिनी , सेवानिवृत्त न्यायाधीश =अशोक शर्मा,एस डी शर्मा, धर्मवीर पुजारी,रामगोपाल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

डॉ. चतुर्वेदी का स्वागत –
अलवर दौरा पर रहे डॉ. चतुर्वेदी का बीजेपी अलवर संगठन की और से स्वागत किया गया। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में अलवर जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता , राजगढ़ विधानसभा प्रत्याशी बन्नाराम मीणा , जिला महामंत्री नरेश गोयल , उपाध्यक्ष हरीश यादव जी सहित अन्य उपस्थित रहे।
