
नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी चल रही हैं और अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र छपवाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार निमंत्रण पत्र में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो भी होगा।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने पीओके और पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना और एयरफोर्स ने भारत के मिलिट्री और सिविल ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया। यह संघर्ष 7 मई से 10 मई तक चला। 10 मई की शाम से संघर्षविराम हो गया लेकिन भारत ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है।
पीएम मोदी करेंगे ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे तो ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र होगा। बीजेपी ने पीएम की 15 अगस्त की स्पीच के लिए देश के लोगों से सुझाव भी मांगे हैं और कहा है कि अहम सुझावों को स्पीच में शामिल किया जाएगा।
105 एमएम की लाइट फील्ड गन से की जाएगी सलामी
स्वतंत्रता दिवस समारोह में जब प्रधानमंत्री लालकिले के प्राचीर में ध्वाजरोहण करेंगे और राष्ट्रगान होगा उसी दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगा। 8 तोपें राष्ट्रगान के 52 सेकेंड तक 21 राउंड फायर करेंगी। इसकी तैयारी शुरु हो चुकी है। बुधवार को लालकिले पर 21 तोपों की सलामी की ड्रिल की गई। इसमें 105 एमएम की लाइट फील्ड गन का इस्तेमाल किया गया। 2003 से ही ब्रिटिश 25 पाउंडर गन से सलामी बंद कर उसकी जगह पर इन स्वदेशी तोपों से सलामी देने की शुरुआत की गई थी।
105 एमएम की गन का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुआ
इन 105 एमएम की गन का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हुआ। इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने जब 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया उसके कुछ वक्त बाद से ही पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर ताबड़तोड़ गोले बरसाना शुरू कर दिया। जिसका जवाब भारतीय सेना ने करारा दिया। भारतीय सेना की स्वदेशी 105 एमएम फील्ड गन ने पाकिस्तानी पोस्ट को ही निशाना नहीं बनाया बल्कि आतंकी लॉन्च पैड पर भी गोले दागे। 10 मई की शाम पांच बजे से फायरिंग रोकने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता हुआ और उससे पहली रात तक लगातार एलओसी पर गोलीबारी होती रही थी।