
सांगानेर स्टेडियम में शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह
जयपुर, 29 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की कार्य संस्कृति में विकास कार्यों की घोषणाओं को धरातल पर तेजी से क्रियान्वित करना है, ताकि आमजन समय पर योजनाओं एवं कार्यों से लाभान्वित हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने गत दो बजट की 90 प्रतिशत घोषणाओं को धरातल पर उतारा है और विकास कार्यों को अपेक्षित गति प्रदान की है।
श्री शर्मा सोमवार को जयपुर के सांगानेर स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लगभग 171 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार राजस्थान को उत्कृष्ट और विकसित बनाने और अंत्योदय के संकल्प को साकार करने की दिशा में संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राज्य सरकार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर रही है। इसके अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की शुरूआत की गई है, जिसके माध्यम से जनोपयोगी कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।
सुनियोजित विकास के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंदों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास और हर वर्ग को सेवाएं देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण से लेकर पेयजल और सीवरेज सुविधाओं के विस्तार के साथ सुनियोजित विकास की मजबूत नींव रखी जा रही है। आवासीय कॉलोनियों में भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
खुली जेल के पास होगा चिकित्सालय का निर्माण
श्री शर्मा ने कहा कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक एलीवेटेड रोड, मानसरोवर में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मिनी सचिवालय सहित विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे है। साथ ही, यहां खुली जेल के पास चिकित्सालय का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे आसपास के क्षेत्रों को त्वरित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि विशिष्ट उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए यूनिटी मॉल का निर्माण हो रहा है। इसके लिए 15 हजार 187 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है, जहां प्रदर्शनी, कार्यशाला और सेमिनार आयोजित होंगे। इससे हमारे स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
दो औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ेगा मेट्रो का द्वितीय फेज
श्री शर्मा ने कहा कि परिवहन और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में राज्य सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। जयपुर मेट्रो के फेज 2 के अंतर्गत 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अम्बाबाड़ी एवं विद्याधर नगर टोडी मोड़ तक कार्य करवाया जा रहा है। इस मेट्रो फेज से दो बड़े औद्योगिक क्षेत्र कनेक्ट होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रतापनगर के कोचिंग हब में निर्मित आधारभूत संरचना का समुचित उपयोग करते हुए इसमें युवाओं को उच्च गुणवत्ता की तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आईआईटी-जोधपुर का कैंपस स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांगानेर ब्लॉक प्रिंटिंग हमारी धरोहर है, जिसे प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ‘सांगानेर एक सम्पूर्ण परिक्रमा’ पुस्तिका का विमोचन भी किया।
नगरीय एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत को विकसित और सशक्त बनाने की दिशा में मजबूती से कार्य कर रहे हैं। इसी दिशा में श्री मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा विकसित राजस्थान के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने लगभग 700 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी है, जिसमें सांगानेर स्टेडियम में करीब 171 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है।
इस अवसर पर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, जयपुर ग्रेटर महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर, उपमहापौर श्री पुनीत कर्णावट सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।