August 4, 2025

पहलगाम और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हंगामे के मूंड में विपक्ष

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र कल 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसमें विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले, बिहार में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण, ऑपरेशन सिंदूर और महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। वहीं, सरकार ने मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले यानी आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि मानसून सत्र पहले 12 अगस्त तक चलना था, जो अब 21 अगस्त तक चलेगा।

रणनीति बनाने के लिए INDIA ने की ऑनलाइन बैठक-मानसून सत्र की रणनीति को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA ने ऑनलाइन बैठक की।इसमें विदेश नीति की विफलताएं, गाजा संकट, परिसीमन प्रक्रिया और अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार समेत 8 प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “विपक्ष को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र के दौरान उपस्थित रहेंगे और उठाए जा रहे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सीधे तौर पर बात करेंगे।”

विपक्ष के एजेंडे में एयर इंडिया हादसा और मणिपुर भी-पहलगाम हमले में चूक का जिम्मेदार कौन और आतंकी क्यों नहीं पकड़े गए?’ऑपरेशन सिंदूर’, भारत की विदेश नीति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम के दावे।
अहमदाबाद विमान हादसे की जांच पर उठते सवाल।बिहार में SIR में पारदर्शिता और प्रक्रिया पर विवाद।
मणिपुर हिंसा और राज्य में राष्ट्रपति शासन खत्म करने की मांग। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा, बेरोजगारी और अल्पसंख्यकों-महिलाओं पर अत्याचार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *