नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच करीब तीन महीने बाद टेलीफोन पर बातचीत हुई। मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर की गई इस कॉल ने न केवल रिश्तों में नई गर्माहट भरी बल्कि अमेरिका के तेवर भी पहले की तुलना में नरम पड़े नजर आए।जन्मदिन पर दोस्ताना बातचीतट्रंप ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और दोनों नेताओं ने आपसी मित्रता और विश्वास को और गहरा करने पर जोर दिया। कॉल के बाद दोनों की तरफ से सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के प्रति सद्भावना के संदेश साझा किए गए।

व्यापार विवाद में नरमी के संकेत
हाल के महीनों में अमेरिका ने भारत पर दंडात्मक टैरिफ लगाए थे और रूस से भारत के तेल आयात को लेकर कड़ा रुख अपनाया था।बातचीत में दोनों देशों ने व्यापार बाधाओं को दूर करने और नया संतुलित समझौता करने पर सहमति जताई। भारत ने इसे “सकारात्मक और आगे की ओर देखने वाला कदम” बताया।
चुनौतियां अब भी बरकरार
अमेरिका चाहता है कि भारत रूस से तेल आयात कम करे।
कृषि और डेरी क्षेत्र में बाजार पहुँच देने को लेकर भी मतभेद बने हुए हैं।
भारत अपनी रणनीतिक स्वतंत्रता और घरेलू हितों की रक्षा के रुख पर कायम है।