
जयपुर। अग्रवाल समाज के संस्थापक और महापुरुष महाराजा अग्रसेन जी की जयंती 22 सितम्बर को जयपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस दिन जयपुर सहित राज्य के अन्य जिलों में कार्यक्रम होंगे।
विशेष पूजा और भजन संध्या
सुबह से ही अग्रसेन भवनों व मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, हवन और भजन संध्या का आयोजन होगा। समाज बंधु महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करेंगे।
शोभायात्रा बनेगी आकर्षण का केंद्र
अग्रवाल समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सुसज्जित रथ, झांकियां और बैंड-बाजे शामिल होंगे। शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं व युवा नृत्य करते नजर आएंगे। मार्ग में जगह-जगह समाज के लोगों द्वारा स्वागत द्वार और पुष्पवर्षा की जाएगी।
मंगलम अनंदा में शोभायात्रा सहित कार्यक्रम
सांगानेर के मंगलम आनंदा अपार्टमेंट में मंगलम आनंदा के अग्रवाल समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा सहित कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम को लेकर महिलाओं और पुरुषों की दो अलग अलग टीमों का गठन किया गया है। दो दिन चलने वाले कार्यकम में 21 सितम्बर को चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,मेहँदी,रंगोली और खेलकूद प्रतियोगिता होगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार 22 सितम्बर को प्रभात फेरी,सांस्कृतिक कार्यक्रम और शोभायात्रा निकलेगी।