October 7, 2025

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में 22 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने इस दिन को विशेष बनाने के लिए धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

शोभायात्रा निकलेगी

जयंती अवसर पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भव्य शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। सजे-धजे रथ, झांकियां, बैंड-बाजे और पारंपरिक परिधानों में युवा व महिलाएं आकर्षण का केंद्र बनेंगे। जगह-जगह समाज बंधु पुष्पवर्षा और स्वागत द्वार से शोभायात्रा का अभिनंदन करेंगे।

धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम

सुबह अग्रसेन भवनों और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, हवन और भजन संध्या होगी। अग्रवाल समाज के संगठनों की ओर से रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, जरूरतमंदों को वस्त्र व भोजन वितरण जैसे सेवा कार्य भी किए जाएंगे।

सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

शाम को राजधानी के कई इलाकों में सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होंगी। इनमें समाज के मेधावी विद्यार्थियों, समाजसेवियों और विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कवि सम्मेलन और भजन संध्या भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *