
लिपिक भर्ती 2013 का मामला
बीकानेर । जिला परिषद बीकानेर ने वर्ष 2013 लिपिक भर्ती में चयनित हुए चार अपात्र कार्मिकों की सेवाओं को समाप्त कर दिया है । इसका निर्णय जिला परिषद की 9 अक्टूबर 2025 को हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में लिया गया ।
जानकारी के अनुसार जिला परिषद बीकानेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने शुक्रवार को इन कार्मिकों की सेवाएं निरस्त करने के आदेश जारी किए है ।
स्थाई समिति ने माना अपात्र
जिला परिषद की 11 सितंबर 2017 की जिला स्थापना समिति बैठक में इन कार्मिकों को अपात्र माना था । कार्मिकों को सुनवाई के अवसर प्रदान करने पर पात्रता साबित करने मे असफल साबित हुए । जिला परिषद की गुरुवार को हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में इन अपात्र कार्मिकों की सेवाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया ।
विकास अधिकारियों को किया निर्देशित
मुख्र्य कार्यकारी अधिकारी ने अपने आदेश में सम्बंधित विकास अधिकारियों को जिला स्थापना समिति की बैठक में निर्णय की पालना में कार्मिकों को सेवापृथीकारण के आदेश पारित करने के निर्देश दिए है
इनकी सेवाएं निरस्त की गई–
पंचायत समिति पांचू के सागरमल भांभू , पंचायत समिति पूगल के खुशाल चंद,पंचायत समिति खाजूवाला की सुमन कुमारी और पंचायत समिति बीकानेर के वैभव भाटी की सेवाएं समाप्त की गई है।
अपात्र होने के कारण
जिला स्थापना समिति की बैठक ने पाया कि सागरमल भांभू , खुशाल चंद,सुमन कुमारी कंप्यूटर का वैध योग्यता प्रमाण पत्र निर्धारित समय तक प्रस्तुत नहीं कर पाए । वैभव भाटी जो भी उत्कृष्ट खिलाडी के रूप में चयनित हुआ था, अपना वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए ।