
राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष के चुनाव
जयपुर। राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ जयपुर के अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान जारी रहा है । चुनाव में 6 प्रत्याशी मैदान है। चुनाव को लेकर सचिवालय के कार्मिकों में उत्साह का वातावरण है।
सांय 4 बजे तक होगा मतदान– निर्वाचन अधिकारी राज कुमार सिंह के अनुसार प्रातः 11से सांय 4 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। इस दौरान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सक सकेंगे ।
ये प्रत्याशी है मैदान में – निर्वाचन अधिकारी राज कुमार सिंह के अनुसार राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ जयपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव में लिए अभिमन्यु शर्मा,दलजीत सिंह,जोगेंद्र सिंह,कपिल वर्मा,डॉ. कृष्ण कुमार स्वामी,शिवशंकर अग्रवाल मैदान में है।
607 मतदाता-जानकारी के अनुसार राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ जयपुर के इस चुनाव में 607 मतदाता है। जो बुधवार 20 अगस्त को अपने मताधिकार से अपना नया नेता चुनेगे।
नेता सक्रिय –राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ जयपुर के अध्यक्ष के इस चुनाव में कई नेता सक्रीय है। सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश व्यास,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कजोड़मल मीणा अपनी टीम के साथ अभिमन्यु शर्मा के पक्ष में जुटे है,अन्य कई नेता भी इस चुनाव में सक्रिय है।