October 7, 2025

जयपुर । राजस्थान सचिवालय अधिकारी संघ के अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हो रहे हैं। मतदान को लेकर सचिवालय में उत्साह का वातावरण है । जानकारी के मुताबिक 3 बजे तक लगभग 500 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे । अधिकारी संघ के चुनाव में कुल 607 मतदाता है ।

समर्थक जुटे है – चुनाव में जहां प्रत्याशी अपने हक में मतदान हो इसके लिए एडिचोटी का जोर लगा रहे है । वहीं समर्थक भी अपने कैंडिडेट के पक्ष में जी जन से जुटा है ।

इनके बीच है मुकाबला – अभिमन्यु शर्मा,दलजीत सिंह,जोगेंद्र सिंह,कपिल वर्मा,डॉ. कृष्ण कुमार स्वामी,शिवशंकर अग्रवाल मैदान में है। लेकिन मुख्य मुकाबला अभिमन्यु शर्मा और शिव शंकर अग्रवाल के बीच होना बताया जा रहा है ।

नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर – अधिकारी संघ के इस चुनाव मैं कैंडिडेट्स की प्रतिष्ठा के साथ साथ कई नेताओं की प्रतिष्ठा भी दाव पर है । पूर्व अध्यक्ष महेश व्यास,मेघराज सिंह पंवार ने अभिमन्यु शर्मा के पक्ष पूरी ताकत झोंक रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *