
नई दिल्ली,नेशनल डेस्क। राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने रात को एक्स पर इस्तीफे का ऐलान किया और बिना किसी अपॉइंटमेंट के राष्ट्रपति भवन पहुंचकर त्यागपत्र सौंप दिया। इसके बाद पूरी रात चुप्पी रही और मंगलवार को लगभग दोपहर में पीएम नरेंद्र मोदी ने महज तीन लाइन की एक पोस्ट एक्स पर लिखी।
सरकार की चुप्पी
पीएम मोदी के अलावा अन्य मंत्रियों ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। नितिन गडकरी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण समेत तमाम वरिष्ठ मंत्रियों ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है। इससे कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
इस्तीफे की वजह
जानकार मानते हैं कि सरकार के शीर्ष नेताओं की चुप्पी में ही इस्तीफे का शोर कहीं छिपा है। एक चर्चा यह है कि विपक्ष की ओर से जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार करने से सरकार असहज थी। सरकार चाहती थी कि विपक्ष के प्रस्ताव को इतनी जल्दी ना स्वीकार किया जाए। इससे सरकार को न्यायपालिका के खिलाफ आक्रामक होकर खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

चर्चाएं और अटकलें
सरकार चाहती थी कि विपक्ष के प्रस्ताव को इतनी जल्दी ना स्वीकार किया जाए। इस्तीफे की इस थ्योरी पर चर्चाये चल रही है। इसके अलावा जगदीप धनखड़ को एक फोन आने की बात भी चल रही है। कहा जा रहा है कि इस तरह फोन पर विपक्ष के प्रस्ताव स्वीकार करने पर आपत्ति जताए जाने और फिर मंत्रियों के ना पहुंचने से वह अपमानित महसूस कर रहे थे। अंत में उन्होंने पद से इस्तीफा ही दे दिया।
जगदीप धनखड़ की छवि
मजाकिया अंदाज के लिए चर्चित रहे जगदीप धनखड़ अपने सख्त तेवरों के लिए भी जाने जाते हैं। माना जा रहा है कि सरकार के ऐतराज पर उन्होंने भी तेवर ही दिखाए और सोमवार रात को अचानक इस्तीफा दे दिया।