October 7, 2025

नई दिल्ली,नेशनल डेस्क। इसरो चीफ वी. नारायणन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की कि गगनयान मिशन का पहला मानवरहित मिशन, गगनयान-जी 1, दिसंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन में व्योममित्रा नामक एक महिला रोबोट भी उड़ान भरेगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और प्रशांत बालकृष्णन नायर भी मौजूद रहे । उन्होंने बताया कि गगनयान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसका उद्देश्य पृथ्वी की निचली कक्षा में मानवों को भेजना है।

गगनयान मिशन की मुख्य बातें:

  • मिशन का उद्देश्य: गगनयान मिशन का मुख्य उद्देश्य तीन अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निम्न कक्षा (LEO) में भेजना है और उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाना है।
  • लॉन्च तिथि: पहला मानवरहित मिशन दिसंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा, जबकि मानवयुक्त मिशन के लिए अभी तक कोई निश्चित तिथि नहीं बताई गई है।
  • व्योममित्रा: गगनयान मिशन में व्योममित्रा नामक एक महिला रोबोट भी शामिल होगी, जो अंतरिक्ष यात्रियों की सहायता करेगी।
    ISS मिशन का अनुभव उपयोगी
    हाल ही में सफल एक्सिओम-4 मिशन से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का अनुभव भारत के अपने गगनयान मिशन के लिए बहुत उपयोगी होगा। शुक्ला ने कहा, “पिछले एक साल में मैंने जो भी जानकारी इकट्ठा की है, वह हमारे अपने मिशनों, गगनयान और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए बेहद उपयोगी होगी।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द, हम अपने कैप्सूल से, अपने रॉकेट से और अपनी धरती से किसी को भेजेंगे। अपने मिशन को लेकर शुक्ला ने सरकार, इसरो और मिशन में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *