
नई दिल्ली,नेशनल डेस्क । एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन अपना नॉमिनेशन आज यानी बुधवार को करेंगे। बीजेपी के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे नॉमिनेशन किया जाएगा और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
सांसदों के लिए वर्कशॉप
बीजेपी अपने सांसदों के लिए वर्कशॉप भी करेगी। इसमें सांसदों को संसद से जुड़े पहलुओं के बारे में तो बताया जाएगा। साथ ही उपराष्ट्रपति पद के लिए किस तरह वोटिंग होगी और उन्हें वोटिंग करते वक्त क्या ध्यान रखना है यह भी बताया जाएगा।
सांसदों का ओरिएंटेशन
वैसे तो लोकसभा चुनाव के बाद नए सांसदों का बीजेपी ओरिएंटेशन प्रोग्राम करती रही है। लेकिन इस बार यह नहीं हो पाया था। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अब 6 से 8 सितंबर तक सांसदों की वर्कशॉप की जाएगी। इसमें उन्हें संसद के विभिन्न नियमों के बारे में भी बताया जाएगा। इस बार बीजेपी के 100 से ज्यादा सांसद ऐसे हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर आए हैं। ऐसे में संसद के जरिए तो सभी सांसदों को बेसिक जानकारियां दी जा चुकी हैं। लेकिन बीजेपी इनके लिए अलग से वर्कशॉप भी आयोजित कर रही है। इसके साथ ही बीजेपी अपने सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के बारे में भी बताएगी।