October 7, 2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उदयपुर में प्रेसवार्ता को किया संबोधित

उदयपुर ,20 सितंबर 2025। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जीएसटी नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म्स और बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास को लेकर उदयपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। राठौड़ ने कहा कि देश में आर्थिक सुधारों, टैक्स प्रणाली के सरलीकरण और आम नागरिक के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार ऐतिहासिक कदम उठा रही हैं। पहले जहां कई आवश्यक वस्तुओं पर 18 से 28 प्रतिशत तक जीएसटी लागू थी, अब उन्हें घटाकर 0 से 5 प्रतिशत के स्लैब में लाया गया है।


उन्होंने बताया कि जीवन रक्षक दवाएं, कैंसर की दवाएं, शैक्षिक सामग्री, जूते, चश्मे, पेन, पंखे, रसोई सामग्री, कॉस्मेटिक आइटम आदि पर भी टैक्स में भारी राहत दी गई है। एमएसएमई, किसान उपकरणों और छोटे उद्यमियों को भी 0-5 प्रतिशत टैक्स स्लैब में लाकर बढ़ावा दिया गया है। देश में महंगाई की दर घटकर 2.1 प्रतिशत तक आ गई है। नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लागू होने के बाद यह दर 1 प्रतिशत तक आने की संभावना है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भारत अब शस्त्रों का आयातक नहीं, निर्यातक बन रहा है। स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बल मिला है। भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों में चंद्रयान की सफलता, COVID-19 वैक्सीन निर्माण एवं वितरण, पीपीई किट निर्माण जैसे मील के पत्थर शामिल हैं। पहले देश में 36 प्रकार के टैक्स लागू होते थे, जिन्हें एकीकृत कर GST के माध्यम से सरल और पारदर्शी बनाया गया है। टैक्सपेयर्स की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है। रेवेन्यू बढ़ा है और भ्रष्टाचार में कमी आई है। विश्व के 27 से अधिक देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया है। भारत आज एक सशक्त, आत्मनिर्भर और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में उभरा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा में होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम में परमाणु ऊर्जा परियोजना की सौगात देंगे। 45000 करोड़ की इस परियोजना के शुरू होने के बाद 2800 मेगावॉट ऊर्जा प्राप्त होगी। यह राजस्थान और देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगी। इस परियोजना से क्षेत्रीय आधारभूत संरचना, बिजली-सुरक्षा, रोजगार और निवेश को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान राज्य तथा केंद्र के वरिष्ठ नेतृत्व, केंद्रीय एवं राज्य मंत्री, जनप्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। यह अवसर बांसवाड़ा, राजस्थान और देश के सर्वांगीण विकास के लिए निर्णायक साबित होगा। इस अवसर पर सांसद मन्नालाल रावत, गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली, शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, सहित भाजपा प्रदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म “चलो जीते हैं”देखी
उदयपुर के एक सिनेमा घर में बीजेपी अध्यक्ष मदन राठोड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म “चलो जीते हैं” को कार्यकर्ताओं के साथ देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *