
नई दिल्ली,नेशनल डेस्क। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रौनक खत्री को यमुना एक्सप्रेस पर टप्पल के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात करने जा रहे थे। उन्होंने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर सोशल मीडिया पर विरोध जताया है।
मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री अपने कई साथियों के साथ एएमयू में फीस वृद्धि और छात्र संघ चुनाव को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल छात्रों से मुलाकात करने जा रहे थे। पुलिस ने रास्ते में ही टप्पल के पास उन्हें करीब तीन घंटे हिरासत रखा।
एएमयू परिसर में प्रवेश पर रोका गया
टप्पल के पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि निषेधाज्ञा लागू होने के कारण उन्हें ‘बिना अनुमति’ लिये एएमयू परिसर में प्रवेश करने की कोशिश करने पर रोक दिया गया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद रौनक खत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा, आज मुझे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जाना था। लेकिन यूपी सरकार ने गाड़ियां, बसें, दंगा-नियंत्रण बल और पूरी सरकारी मशीनरी झोंककर कैंपस को छावनी बना दिया। क्या सरकार छात्रों की आवाज से इतनी डरी हुई है?