October 7, 2025

लाभार्थियों को मिला योजनाओं का सीधा फायदा

जयपुर, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर देशभर में चल रहे ‘सेवा पर्व पखवाड़ा’ के तहत बुधवार को दूदू विधानसभा क्षेत्र का माहौल सेवा और विकास की भावना से सराबोर रहा। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने ग्राम लदाना भोजपुरा, बीचून, मोखमपुरा, साली और गहलोता में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का शुभारंभ कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी।

शिविरों को संबोधित करते हुए डॉ. बैरवा ने कहा कि यह शिविर प्रधानमंत्री मोदी के गरीब कल्याण के संकल्प और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि “अब अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक भी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचेगा और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।”

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और पट्टे वितरित किए। इससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। वहीं, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर डॉ. बैरवा ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और इसे सामाजिक आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

गांव-गांव आयोजित हो रहे ये शिविर प्रदेश में विकास की रफ्तार को और तेज करने के साथ अंत्योदय की संकल्पना को धरातल पर साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *