October 7, 2025

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। भारत-चीन के बीच 2020 से बंद पड़ी सीधी हवाई सेवा फिर से शुरू करने के लिए काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए भारतीय एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए के पास पेंडिंग पड़ी चीन की तीन एयरलाइंस की रिक्वेस्ट भी मंजूर होने की तरफ है।

सूत्रों का कहना है कि उम्मीद है कि अक्टूबर के मध्य तक चीनी एयरलाइंस को डीजीसीए की मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद कुछ और औपचारिकता पूरी होने के बाद इस साल सर्दियों में दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो सकती है।

चीन के 4 शहरों के तक मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट
दोनों देशों के बीच भारत में दिल्ली और मुंबई से चीन के बीजिंग, शंघाई, ग्वांगझू और चेंग्दू के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो सकती हैं। कोविड-19 महामारी और गलवान घाटी झड़प के बाद बढ़ते तनाव की वजह से भारत और चीन के बीच 2020 की शुरुआत से सीधी उड़ान नहीं है। दोनों देशों के बीच कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है। लोगों को सिंगापुर, हांगकांग या बैंकॉक समेत अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई गेटवे के माध्यम से एक-दूसरे देश जाते हैं। इससे ना केवल समय अधिक लगता है बल्कि पैसा भी अधिक खर्च करना पड़ता है।

ये एयरलाइंस उड़ान भरने को तैयार
अब दोनों देश इसे शुरू करने के लिए सहमत हैं। इसे देखते हुए भारत से एयर इंडिया और इंडिगो चीन के लिए फ्लाइट शुरू करने पर काम कर रहे हैं। जबकि चीन से एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न, चाइना सदर्न और शेनडोंग एयरलाइंस ने डीजीसीए और दिल्ली एयरपोर्ट पर स्लॉट देने के लिए आवेदन किया है। डीजीसीए और बीसीएएस मंजूरी मिलने के बाद ही यह चीनी एयरलाइंस भारत लैंड कर सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि डीजीसीए में इन्हें मंजूरी देने के लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। इसके बाद फिर दोनों देश जब भी इसकी शुरुआत करना चाहें, कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *