October 7, 2025

हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का 50 किलोमीटर लंबा हिस्सा साल 2027 में खुलेगा

नई दिल्ली/अहमदाबाद,बिजनेस डेस्क। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आखिरकार खुलासा कर दिया कि बुलेट ट्रेन पूरे रूट पर कब से चलना शुरू करेगी। उन्होंने शनिवार को बताया कि भारत के पहले हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का 50 किलोमीटर लंबा हिस्सा साल 2027 में खुल जाएगा। यह हिस्सा गुजरात में सूरत और बिलिमोरा के बीच है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरा अहमदाबाद से मुंबई का पूरा सेक्शन साल 2029 तक चालू हो पाएगा।

दो घंटे में अहमदाबाद से मुंबई
बुलेट ट्रेन एक बार चालू हो जाए, फिर इससे अहमदाबाद से मुंबई तक का सफर दो घंटे सात मिनट में पूरा हो जाएगा। मंत्री वैष्णव ने सूरत स्टेशन का भी दौरा किया, जहां अभी काम चल रहा है। उन्होंने ट्रैक लगाने के काम और पहले ‘टर्नआउट’ (जहां पटरियाँ जुड़ती या अलग होती हैं) का निरीक्षण किया।

क्या हुई है प्रगति
उन्होंने बताया, “पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की कुल प्रगति बहुत अच्छी है। सूरत और बिलिमोरा के बीच का पहला 50 किलोमीटर का सेक्शन 2027 तक खुल जाएगा। 2028 तक, ठाणे-अहमदाबाद सेक्शन चालू हो जाएगा, और 2029 तक, पूरी मुंबई-अहमदाबाद लाइन खुल जाएगी।”

बुलेट ट्रेन की स्पीड क्या होगी
इस परियोजना की मुख्य लाइन को 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए बनाया गया है, जबकि लूप लाइन में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी। वैष्णव ने सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया। इसमें ट्रैक के साथ कंपन सोखने वाले सिस्टम और तेज हवाओं व भूकंप से निपटने के लिए खास सुरक्षा उपाय शामिल हैं।

विकास को मिलेगी गति
वैष्णव ने कहा कि इस परियोजना से कॉरिडोर के किनारे बसे बड़े शहरों की अर्थव्यवस्थाएं आपस में जुड़ेंगी और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह जापान के हाई-स्पीड रेल अनुभव जैसा ही होगा। उन्होंने यह भी बताया कि BJP के घोषणापत्र में देश के अन्य हिस्सों में चार और बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *