July 31, 2025

मुंबई,28 जुलाई 2025 । चश्मा एवं कुछ अन्य आईवियर बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी Lenskart का नाम आपने सुना ही होगा। यह कंपनी चश्मे के फ्रेम बनाने से लेकर चश्मे तैयार कर बेचती है। इसकी दुकानें भी हैं और ऑनलाइन भी इसकी अच्छी-खासी उपस्थिति है। यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है। जी हां, इसके शेयरहोल्डर्स ने IPO लाने की योजना को मंजूरी दे दी है।

पूंजी बाजार में पहुंचेगी कंपनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों ही लेंसकार्ट के शेयरहोल्डर्स ने आईपीओ लाने की योजना को मंजूरी दी है। कंपनी रजिस्ट्रार (Registrar of Companies) के दफ्तर से यह जानकारी मिली है। हमारे सहयोगी ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक Lenskart IPO के जरिए ₹2,150 करोड़ ($250 मिलियन) जुटा सकती है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि कंपनी कुल मिलाकर $1 बिलियन तक आईपीओ से जुटा सकती है।

जल्दी ही सेबी के समक्ष आवेदन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेंसकार्ट जल्दी ही पूंजी बाजार के नियामक सेबी (Securities and Exchange Board of India) के समक्ष DRHP (draft red herring prospectus) जमा करेगी। यदि सेबी से इसकी मंजूरी मिल जाती है तो फिर जल्दी ही इसके आईपीओ प्रोग्राम की घोषणा हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *