July 31, 2025

रेल प्रबंधक से मिले जेडआरयूसीसी के सदस्य सम्पत पारीक

बीकानेर। @hulchalbikana क्षेत्रीय रेलवे परामर्शदात्री समिति जेड.आर.यू. सी.सी. के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सम्पत पारीक ने डीआरएम. बीकानेर डाॅ. आशीष कुमार से मिलकर बीकानेर रेल मंडल की पवनपुरी, चौखूंटी, सुभाषपुरा रेल अण्डरपास का कार्य शीघ्र करवाने की मांग की, जिससे इस क्षेत्र के आम जनों को सुविधा मिल सके। शिष्टमंडल में संपत पारीक के साथ स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मप्रकाश शर्मा थे।
गुवाहटी होली स्पेशल ट्रेन को रेगूलर कराने की मांग
सदस्य जेड यू आर सी सी संपत पारीक तथा धर्म प्रकाश शर्मा ने बीकानेर से गुवाहटी होली स्पेशल ट्रेन को रेगूलर कराने की मांग की जिसके बीकानेर-चूरू अंचल से पूर्वोत्तर भारत में रह रहे लाखों प्रवासी राजस्थानियों की समस्या का समाधान हो सके।
अनूपगढ, खाजूवाला और छतरगढ़ से बीकानेर नई रेल लाईन के प्रस्ताव हो त्वरित कार्यवाही
इस अवसर पर उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक जिसमें डाॅ. आशीष कुमार को एक ज्ञापन भी दिया। अनूपगढ, खाजूवाला और छतरगढ़ से बीकानेर नई रेल लाईन के निर्माण के प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही करवाने की मांग की। जिससे आम नागरिकों को सुविधा हो सके तथा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े यातायात की भी समस्या हल हो सके।
ज्ञापन में मंडल रेल प्रबंधक को नई दिल्ली से हावड़ा (कोलकाता) के बीच चलने वाली ट्रेन सं. 12304/12389 पूर्वा एक्सप्रेस को बीकानेर से चलाने के प्रस्ताव पर शीघ्र विभागीय कार्रवाई करवाने की मांग की गई। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी मामलों में विभाग द्वारा समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा वर्तमान में बीकानेर मंडल के अधीन रेल्वे स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *