October 23, 2025

दो अंतर-राज्यीय शूटर हरियाणा से दबोचे, हत्या के मामले में साथ रहे थे जेल

जयपुर/ चूरू 19 अक्टूबर। चूरू जिले में आपराधिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए राजगढ़ पुलिस ने एक युवक पर जान से मारने की नीयत से सरेआम फायरिंग करने के मामले का कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने पड़ोसी राज्य हरियाणा तक पीछा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि शनिवार 18 अक्टूबर की शाम राजगढ़ के सुभाष नगर निवासी संदीप कुमार (31) को दुकान जाते समय रास्ते मे बाईक लेकर खड़े दो युवकों ने गोली मार दी थी, जिससे उसके हाथ की उंगलियों और बाजू पर चोट आई। संदीप के पर्चा बयान पर आरोपी राजकुमार और सोनू उर्फ संतरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत पाटिल के सुपरविजन और थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। जाँच में सामने आया कि पीड़ित संदीप कुमार और मुख्य अभियुक्त सोनू उर्फ सन्तरी (33) निवासी ओबरा हरियाणा मूल रूप से एक ही गाँव के हैं।
वर्ष 2014 में संदीप और सोनू उर्फ सन्तरी ने मिलकर ओबरा के मनोज जाट नाम के युवक की हत्या की थी, जिसके चलते दोनों साथ में जेल में भी बंद रहे थे। हत्या के मामले में जमानत पर चल रहे सोनू उर्फ सन्तरी लंबे समय से संदीप से इस मामले की पैरवी, कोर्ट-कचहरी और जमानत में लगे पैसों की मांग कर रहा था, जिसे संदीप ने देने से इनकार कर दिया था।

हरियाणा तक पीछा कर पकड़े गए शूटर
इसी पुरानी रंजिश के कारण आरोपी सोनू उर्फ सन्तरी ने अपने दूर के रिश्तेदार राजकुमार उर्फ मोलू (31) निवासी कालोद, हरियाणा के साथ मिलकर इस जानलेवा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। राजगढ़ पुलिस टीम ने रात भर लगातार पड़ोसी राज्य हरियाणा तक पीछा किया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसूचना संकलन किया। पुलिस टीम ने दोनों मुल्जिमों को घटना में प्रयुक्त बिना नम्बरी मोटरसाइकिल सहित दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी सोनू उर्फ सन्तरी एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में हत्या, मारपीट और अवैध हथियार के कई प्रकरण दर्ज हैं। इनसे घटना में प्रयुक्त हथियारों और किसी गैंग से जुड़े होने के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *