October 7, 2025

नई दिल्ली/ देहरादून,नेशनल डेस्क। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान योजना) के अंतर्गत पिथौरागढ़-मुनस्यारी तथा हल्द्वानी-अल्मोड़ा हवाई सेवाओं की शुरुआत की।

यहां से ऑनलाइन माध्यम से इन मार्गों पर हवाई सेवाओं की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में आम नागरिकों और पर्यटकों का आवागमन सुगम होगा।

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा और मुनस्यारी प्राचीन होने के साथ ही ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रूप से भी प्रदेश के महत्वपूर्ण शहर हैं और प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक मंदिरों और समृद्ध संस्कृति के कारण देश और दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हवाई सेवा शुरू होने से अब पर्यटक अल्मोड़ा और मुनस्यारी तक और भी आसानी से पहुंच सकेंगे। इन सेवाओं से हल्द्वानी से अल्मोड़ा पहुंचने का समय तीन से चार घंटे से घटकर महज़ कुछ मिनटों का रह जाएगा। हेली सेवाओं के शुरू होने से दोनों क्षेत्रों में पर्यटन एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी ‘उड़ान’ जैसी दूरदर्शी योजना ने प्रदेश में हवाई संपर्क को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

धामी ने कहा कि योजना के तहत राज्य के कई हिस्सों में हवाई पट्टियों और हेलीपोर्ट्स का विकास किया गया है ।

उन्होंने कहा कि राज्य में 18 हेलीपोर्ट्स से हेली सेवाओं के संचालन की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिनमें से अब तक एक दर्जन हेलीपोर्ट्स पर सेवाएं सफलतापूर्वक शुरू की जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *