
नोएडा/दिल्ली, 17 सितंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। घटनास्थल से विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, बीते दिनों दिशा पाटनी के मुंबई स्थित घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट थीं और लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
सूत्रों का कहना है कि दोनों बदमाश गैंगस्टर जगन गुर्जर गैंग से जुड़े हुए थे और सुपारी लेकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। खुफिया इनपुट के आधार पर मंगलवार रात को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के पास पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को मार गिराया गया।
मुठभेड़ स्थल से एक विदेशी पिस्टल, एक देशी कट्टा और दर्जनों जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों और फायरिंग की असली साजिश का पता लगाने में जुटी है। इस घटना के बाद अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र पुलिस ने कहा है कि यूपी और दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे गिरोह का बड़ा नेटवर्क उजागर होगा।