
कोलकाता,स्टेट ब्यौरो। गुरुवार को विधानसभा से 5 भाजपा विधायकों के सस्पेंशन के मुद्दे पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सीधे तौर पर सीएम काे भवानीपुर से हराने की चेतावनी भी दी।
इसके साथ ही ‘मोदी चोर’ के नारे को लेकर शुभेंदु ने देश भर में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘माेदी चोर कह कर पूरे समाज को बदनाम किया गया। इस समाज का देश की आजादी व गठन में बड़ा योगदान है। मोदी उपनाम वाले सभी से अपील कर रहा हूं कि इसके खिलाफ देश भर में एफआईआर कर इसकी निंदा करें।
’ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा शुभेंदु अधिकारी को फोन किये जाने को लेकर शुभेंदु ने कहा, ‘जेपी नड्डा को पूरी जानकारी दी गयी और विधानसभा के बाहर की तस्वीरें और वीडियो भी उन्हें दिये गये हैं। जेपी नड्डा ने हमें लड़ते रहने के लिए कहा।’
उन्होंने कहा, ‘विधानसभा में हमारे 65 विधायकाें ने समझा दिया कि भाजपा में एक शुभेंदु नहीं है, सभी 65 शुभेंदु हैं।’ उन्हाेंने कहा, ‘भाजपा की विचारधारा पर हमला किया जा रहा है। अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के लिए और बांग्लादेश से आये घुसपैठियों व रोहिंग्या को बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।’
सेना का अपमान मान नहीं सहेंगे : अग्निमित्रा
सस्पेंड की गयीं भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ‘सेना का समर्थन करने के लिए विपक्ष के नेता को सस्पेंड कर दिया गया। सेना का अपमान हम नहीं सहेंगे और हजार बार सेना का समर्थन करेंगे। मुझे भी धक्का देकर सस्पेंड कर दिया गया है। हमारी हर बात को एक्सपंज कर दिया जाता है। स्पीकर का रवैया पूरी तरह पक्षपातपूर्ण है।’
फिरहाद को नारेबाजी के लिए माइक दी गयी : मिहिर
विधायक मिहिर गोस्वामी ने कहा, ‘फिरहाद हकीम को नारेबाजी करने के लिए माइक दी गयी, मैंने इसका विरोध जताया तो मुझे सस्पेंड कर धक्का देते हुए बाहर कर दिया गया। स्पीकर टीएमसी का होकर काम करते हैं।’
इससे अधिक निंदनीय कुछ नहीं : बंकिम
विधानसभा से सस्पेंड किये गये एक और विधायक बंकिम चंद्र घोष ने कहा, ‘इससे अधिक निंदनीय कुछ नहीं हो सकता है। सीएम अपना धैर्य खो चुकी हैं। हम पर जिस तरह हमला किया गया, हमें उठाकर बाहर किया गया, यह क्या विधानसभा है ?’