
पीएम मोदी की मां के खिलाफ अभद्र शब्दों के उपयोग का विरोध
जयपुर। भाजपा जयपुर शहर की ओर से मंगलवार को छोटी चौपड़ पर धरना देकर पीएम मोदी की मां के खिलाफ अभद्र शब्दों के उपयोग का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी व तेजस्वी यादव पुतला दहन किया गया।
जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माता जी के लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्दों के खिलाफ 3 घंटे छोटी चौपड़ धरना दिया गया । धरने में भाजपा के सभी कार्यकर्ता विधायक व अन्य नेताओं ने अपने भाषण में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की तीखी आलोचना की। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने भारत मां के जयकारे लगाए और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की।
जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि अपने जोशीले सम्बोधन में कहा कि राहुल गांधी द्वारा कहे गए अपशब्द केवल एक माता का नहीं, बल्कि समस्त मातृ शक्ति एवं भारतीय संस्कारों और संस्कृति का अपमान है। उन्होंने कहा कि माँ का अपमान कॉंग्रेस की पहचान है। मां के अपमान पर जयपुर की नारी चुप नहीं रहेगी।
धरने में जयपुर के विभिन्न कोनों से आई सैकड़ो की संख्या में नारी शक्ति भी उपस्थित रही। वे “मां का अपमान कांग्रेस की पहचान, “मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” लिखित तख्तियों के साथ धरने में शामिल हुई।
इस अवसर पर अनेक विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने भाषण में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की घोर निंदा की।
इस अवसर पर सिविल लाइन से विधायक श्री गोपाल शर्मा, हवामहल से विधायक बालमुकुंदचार्य , किशनपोल प्रत्याशी चंद्रमोहन बँटवाडा, महापौर कुसुम यादव , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ,भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, प्रदेश मंत्री अजीत माण्डन, प्रदेश कार्यालय मंत्री मुकेश पारीक, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री जयश्री गर्ग, प्रदेश मंत्री स्टेफी चौहान, अपूर्वा सिंह, राजस्थान राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, सहित अनेक पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष, सही समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।