October 7, 2025

केंद्रीय मंत्री ने कहा- मानसून सत्र में संसद में प्रस्तुत और पारित बिल देश के लिए महत्वपूर्ण

बीकानेर। संसद मानसून सत्र में जो बिल पास हुए ओर जो बिल पेश हुए ओर रेलवे के क्षेत्र में बीकानेर को लगातार मिल रही सौगातों को लेकर रविवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। अर्जुनराम मेघवाल ने कहा संसद मानसून सत्र में जो बिल पास हुए ओर जो बिल पेश हुए है। वो हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इंकमटैक्स एक्ट संसोधन ,
ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन व विनियमन विधेयक 2025 अब कानून बन गया है। सरकार का मकसद इस कानून के जरिए ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया -संविधान संशोधन विधेयक पेश किया गया इस संशोधन के माध्यम से सरकार ने ये मंशा प्रकट की इस बिल में कोई भी जनप्रतिनिधि चाहे वो प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और मंत्री हो ऐसे अपराध में लिप्त हो जिसमें सजा पांच साल या उससे अधिक हो 30 दिन जेल में रहने पर जमानत रद्द होने पर जेल से सरकार चला नहीं सकता।

बीकानेर रेल के क्षेत्र में निरन्तर प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि खाजूवाला से जैसलमेर वाया दंतौर नई रेल लाइन से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग, सेना, बीएसएफ को फायदा होगा।

वही बीकानेर– दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन स्वीकृति से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया बीकानेर वासियों की तरफ से आई है। इससे हर वर्ग को फायदा मिलेगा इसके लिए अर्जुनराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार जताया। बीकानेर–लालगढ़ के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण 278 करोड़ की लागत से हुआ रेलवे की तीन वाशिंग लाइन लालगढ़ को मिली है। इससे हमारे को ओर ट्रेन भी मिलेगी।

मेघवाल ने बताया भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई अगले महीने बीकानेर आ रहे है। प्रेस वार्ता में सत्यप्रकाश आचार्य, अशोक प्रजापत, मोहन सुराणा, गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर चारण, मनीष सोनी, पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *