October 7, 2025

25 वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों को सौंपी जिम्मेदारी

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी 29 अगस्त से प्रदेश के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में ‘सांसद खेल महोत्सव’ का आयोजन करेगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देश पर खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पार्टी के 25 वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पारीक ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, चुरू में सांसद घनश्याम तिवाड़ी, झुंझुनूं में प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण लाल पंचारिया, सीकर में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जयपुर ग्रामीण में सांसद राव राजेंद्र सिंह, जयपुर शहर में सांसद मंजू शर्मा, अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भरतपुर में पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल, करौली में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, दौसा में पूर्व सांसद मनोज राजौरिया, टोंक—सवाई माधोपर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, अजमेर में केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, नागौर में सांसद राजेंद्र गहलोत, पाली में सांसद पीपी चौधरी, जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बाडमेर में पूर्व सांसद कैलाश चौधरी, जालौर में सांसद लुम्बाराम चौधरी, उदयपुर में सांसद मन्नालाल रावत, बांसवाडा में सांसद चुन्नीलाल गरासिया, चित्तौडगढ़ में सांसद सीपी जोशी, राजसमंद में सासंद महिला कुमारी मेवाड, भीलवाडा में सांसद दामोदर अग्रवाल, कोटा में विशाल शर्मा और झालावाड में सांसद दुष्यंत सिंह को सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *