October 7, 2025

जयपुर। राजस्थान सरकार ने आरजीएचएस में अनियमितता मामले पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार जांच के बाद 2 आयुर्वेद और 3 एलोपैथी चिकित्सकों सहित 9 कार्मिक निलंबित किए गए हैं। वहीं, एक निजी अस्पताल, एक मेडिकल स्टोर, तीन चिकित्सकों और एक कार्डधारी पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

लगातार मिल रही थीं अनियमितताओं की शिकायतें-गायत्री राठौड़
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि RGHS में लंबे समय से अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही थीं। गहन जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गई।

कार्ड पर 26 लाख रुपये का इलाज
जांच में सामने आया कि राजस्थान पेंशनर्स एसोसिएशन मेडिकल स्टोर (अलवर), मित्तल हॉस्पिटल, संबंधित चिकित्सक और कार्डधारी ने मिलीभगत कर फर्जी ओपीडी पर्चे बनाए। दवा की जगह मेडिकल स्टोर से अन्य सामान लिया गया। केवल एक कार्ड से ही एक वर्ष में 26.70 लाख रुपये का लाभ ओपीडी के जरिए उठाया गया।

निलंबित कार्मिकों की सूची
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के सीईओ हरजी लाल अटल के अनुसार निलंबितों में—

डॉ. कविता धनखड़, आयुर्वेद चिकित्सक, डीबी सामान्य चिकित्सालय चूरू

डॉ. पवन जांगिड़, आयुर्वेद चिकित्सक, चूरू

डॉ. मनीषा, सीएचसी बीबरानी, खैरथल-तिजारा

डॉ. नरसीलाल पचौरी, जिला चिकित्सालय, अलवर

डॉ. कपिल भारद्वाज, TBC अलवर

मदन मोहन पाण्डे, कम्पाउंडर, नाहरी का नाका, जयपुर

चंद्रशेखर जाटव, कम्पाउंडर, आयुर्वेद औषधालय बालेटा, अलवर

मोहसिन खान, परिचारक, उप निदेशक आयुर्वेद विभाग, जयपुर

महेश कुमार महावर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जल संसाधन विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *