
दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
चंदौली। बिहार में चुनाव की आहट के साथ पक्की दारू पक्का वोट के लिए यूपी से शराब तस्करी का दौर खूब चल रहा है। बिहार से सटे यूपी के जिलों में तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तीसरी निगाह से स्मार्ट कंट्रोल रूम में 24 घंटे नजर रखी जाएगी।
तस्करों से जुड़ी किसी भी सूचना पर सीधे रिपोर्ट होगी। नगर में रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो, चकिया तिराहा समेत चार जगहों पर एआइ आधारित कैमरे लगाए गए हैं। एएसपी ने पीडीडीयू नगर में पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी के साथ मीटिंग में तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इन दिनों शराब तस्करी पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ के लिए नासूर बन गई है। शराब तस्करी को लेकर तीनों एजेंसियों के ऊपर आरोपों तमाम दौर चला। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बैठक कर एक संयुक्त कोर कमेटी बनाई है।
इसको लेकर तस्करी पर लगाम लगाने के लिए शराब दुकानों के बाहर लगे कैमरा से निगरानी की जाएगी। इसपर नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्मार्ट कंट्रोल रूम से 24 घंटे नजर रखी जायेगी। नगर में रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो, चकिया तिराहा समेत चार जगहों पर लगाया गए आईपी कैमरे लगाया गया है। एएसपी ने पीडीडीयू नगर में पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी के साथ मीटिंग में तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया था।
पीडीडीयू नगर से होने वाली शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने प्रभावी कदम उठाया है। शराब की संवेदनशील दुकानों के बाहर आईपी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला मुख्यालय पर स्थापित स्मार्ट कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसके जरिये पुलिस ने शराब तस्करी पर लगाम लगाने की पुख्ता रणनीति तैयार की है। पीडीडीयू नगर में रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो, चकिया तिराहा समेत चार जगहों पर आईपी कैमरे लगाए गए हैं।
इन कैमरों को एसपी आफिस और स्मार्ट कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। इन कैमरों के जरिये गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। पुलिस का मानना है कि कैमरों के जरिये तस्करों को ट्रेस करना आसान होगा। वहीं संवेदनशील शराब की दुकानों के दुकानदारों की गतिविधियों का भी पता चलेगा। दरअसल, पीडीडीयू नगर और अलीनगर इलाके में कई बार शराब तस्करों का गिरोह पकड़ा जा चुका है।
इनमें शामिल महिलाएं और पुरुष यहां से शराब ले जाकर बिहार में सप्लाई करते हैं। इसके बदले उन्हें अधिक कमाई होती है। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। ऐसे में चंदौली प्रशासन अलर्ट हो गया है। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने एक दिन पहले पीडीडीयू नगर में पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के साथ मीटिंग कर तस्करी पर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश दिया था।
To win the Bihar elections, liquor smuggling will be curbed in UP
Shops will be monitored with CCTV cameras outside
Chandauli. With the sound of elections in Bihar, liquor smuggling from UP is going on in full swing for sure liquor and sure votes. Special attention is being paid to smugglers in the UP districts bordering Bihar. In this series, the smart control room in the Superintendent of Police office in Chandauli district will be monitored 24 hours a day with a third eye.
There will be a direct report on any information related to smugglers. AI based cameras have been installed at four places in the city including gate number two of the railway station, Chakia Tiraha. The ASP has given instructions to stop smuggling in a meeting with the police, RPF and GRP in Pt. Deen Dayal Upadhyay Nagar. These days liquor smuggling has become a problem for the police, GRP and RPF. All the three agencies were accused of liquor smuggling. After this, Additional Superintendent of Police Anant Chandrashekhar held a meeting and formed a joint core committee.
To curb smuggling, monitoring will be done through cameras installed outside liquor shops. To keep an eye on this, 24-hour monitoring will be done from the smart control room in the Superintendent of Police office. IP cameras have been installed at four places in the city including Gate No. 2 of the railway station, Chakia Tiraha. The ASP had instructed to stop smuggling in a meeting with the police, RPF and GRP in PDU Nagar.
The police has taken effective steps to stop liquor smuggling from PDU Nagar. IP cameras have been installed outside sensitive liquor shops. These cameras will be monitored from the smart control room installed at the Superintendent of Police office and the district headquarters. Through this, the police has prepared a strong strategy to curb liquor smuggling. IP cameras have been installed at four places including Gate No. 2 of the railway station, Chakia Tiraha in PDU Nagar.
These cameras have been connected to the SP office and the smart control room. Activities will be monitored 24 hours a day through these cameras. Police believe that it will be easy to trace smugglers through cameras. At the same time, the activities of shopkeepers of sensitive liquor shops will also be known. In fact, gangs of liquor smugglers have been caught several times in PDU Nagar and Alinagar areas.
The women and men involved in these take liquor from here and supply it in Bihar. In return, they earn more. Preparations for the assembly elections are going on in Bihar. In such a situation, the Chandauli administration has become alert. ASP Anant Chandrashekhar had instructed to stop smuggling at all costs by holding a meeting with the police, RPF and GRP in PDU Nagar a day earlier.