October 7, 2025
Election of Rajasthan Secretariat Service Officers Association Jaipur today, 6 candidates in the fray for the post of president

जयपुर। राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ जयपुर के अध्यक्ष चुनने के लिए बुधवार को मतदान होगा। इस चुनाव में 6 प्रत्याशी मैदान है। जिनके भाग्य का फैसला आज मतदात करेंगे। मतदान को लेकर सचिवालय के कर्मचारियों और मतदाताओं में उत्साह का वातावरण है।

प्रातः 11 से सांय 4 बजे तक मतदान
निर्वाचन अधिकारी राज कुमार सिंह के अनुसार नाम वापसी के बाद 6 प्रत्याशी मैदान है। बुधवार 20 अगस्त को प्रातः 11से सांय 4 बजे तक मतदान होगा।

ये प्रत्याशी है मैदान में
निर्वाचन अधिकारी राज कुमार सिंह के अनुसार राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ जयपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव में लिए अभिमन्यु शर्मा,दलजीत सिंह,जोगेंद्र सिंह,कपिल वर्मा,डॉ. कृष्ण कुमार स्वामी,शिवशंकर अग्रवाल मैदान में है।

605 मतदाता
जानकारी के अनुसार राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ जयपुर के इस चुनाव में 605 मतदाता है। जो बुधवार 20 अगस्त को अपने मताधिकार से अपना नया नेता चुनेगे।

प्रत्याशी वोटरों से कर रहे है जनसम्पर्क
राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ जयपुर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए हर स्तर पर प्रयास में लगे है। जहाँ प्रत्याशी खुद वोटरों तक पहुंच रहे है। वही समर्थक भी अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए अपने स्तर पर प्रयास में लगे है। मंगलवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विभिन्न सेक्शन में जाकर अपने पक्ष में मतदान अपील की।

महेश व्यास सहित कई नेता सक्रिय
राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ जयपुर के अध्यक्ष के इस चुनाव में कई नेता सक्रीय है। सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश व्यास,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कजोड़मल मीणा अपनी टीम के साथ अभिमन्यु शर्मा के पक्ष में जुटे है। वही मेघराज सिंह पंवार सहित अन्य कई नेता भी इस चुनाव में सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *